लोगों ने रुकवाया काम, मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद सतीश शर्मा
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
जम्मू 12 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम जम्मू के वार्ड नंबर 56 गंग्याल के मोहल्ला एकता बिहार में रविवार को पानी की पाइप को डालने को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि पानी की जो पाइप डाली जा रही है वह गली से गुजरने वाली मेन पाइप जोड़ी जा रही जिसके बाद आगे लोगों के घरों में पानी की दिक्कत पैदा हो सकती है जिसके चलते पहले सबको प्रॉपर पानी दिया जाए फिर इस पाइप को जोड़ा जाए। वहीं स्थानीय लोगों ने जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन का पूर्व पार्षद सतीश शर्मा को भी मौके पर बुलाया और समस्या से अवगत करवाया। सतीश शर्मा ने फोन पर विभाग के अधिकारी से बात की उन्हें कहा कि इस तरह का समाधान निकाले कि जिससे हर किसी को पीने का पेयजल ठीक ढंग से उनके घर तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पानी का फ्लो पूरी तरह से जांचा जाए और उसके बाद ही पाइप को जोड़ा जाए ताकि आने वाले गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या पैदा ना हो सके। दरअसल एकता विहार की एक गली में नई पानी की पाइप डाली जा रही थी जिसको लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। लोगों का कहना था कि पीछे से ढाई इंच की पाइप आ रही है और उसके साथ में नई 2 इंच की पाइप को जोड़ा जा रहा है जिसे जुड़ने का बाद पानी का फ्लो कम हो जाएगा आगे घरों में पानी नही पहुंच पायेगा।
सतीश शर्मा ने कहा कि एकता विहार का कुछ हिस्सा ऊंचाई पर है कुछ ढलान पर है जिसके चलते लोगों को पानी की समस्या बनी रहती है अगर पानी को सही तरह से डिस्ट्रीब्यूशन नह किया गया तो आगामी गर्मियों में विकार समस्या पैदा हो सकती है। बताया गया है कि शाम को पीएचई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी घर को पानी की समस्या से जूझना नही पड़ेगा और अगर कोई दिक्कत आएगी तो उसका हल निकाला जाएगा। इस मौके पर सरदार सुमन प्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, जेपी सिंह, सोनू, मोंटी, समेत एकता विहार के कई गणमान्य लोग मौजूद थे
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी