रोहतक:जन समस्याओं के समाधान में ढीलाई न बरतें अधिकारी

डीसी बोले, समाधान शिविर में आने वाले एक-एक व्यक्ति को करें संतुष्ट

सीएम स्वयं कर रहे समाधान शिविरों की मोनिटरिंग, डीसी ने मांगी समीक्षा रिपोर्ट

रोहतक, 7 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने प्रशासनिक अधिकारियों से समाधान शिविर में आने वाले लोगों को संतुष्ट करके ही घर वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में आए आमजन की समस्याओं का निपटान कर रहे थे। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का उद्देश्य लोगों के जीवन को आसान बनाना है, ताकि उन्हें अपने काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविरों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

इसलिए कोई भी अधिकारी जन समस्याओं के समाधान के मामले में कोताही अथवा ढिलाई ने बर्तें। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को समाधान शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को समाधान शिवर में आने वाली शिकायतों के निपटान की समीक्षा भी की जाती है। धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि विभिन्न विभागों से संबंधित जन शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान करने के लिए समाधान शिविर जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं, ताकि विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा सके और अधिक से अधिक लोग राज्य सरकार की इस पहल का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि नीतिगत निर्णयों से जुड़ी शिकायतों को मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा जाता है, जहां उनके समाधान के लिए सरकार के स्तर पर निर्णय लिए जाते हैं। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश है कि अगर शिकायतकर्ताओं को एक ही मुद्दे के लिए बार-बार समाधान शिविरों में जाना पड़ता है तो अधिकारी जवाबदेह होंगे। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाधान शिविर में निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष समाधान शिविरों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने आज के समाधान शिविर में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।

--------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर