महिला मतदान कर्मियों को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

खूंटी, 25 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग बिरसा कॉलेज, खूंटी परिसर में गुरुवार को प्रशिक्षण से छूटे मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक, आइटीडीए सह प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी आलोक शिकारी कच्छप और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा अलग-अलग महिला मतदान कर्मियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया।

साथ ही सभी मतदानकर्मियों से प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्न पूछा गया और निर्देश दिया गया गया कि प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली सभी जानकारी से अपने आप में संतुष्ट हो जाने तक प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। मॉक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति एवं पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर