कॉमन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने फहराया जीत का परचम ,

 
 उधमपुर । स्टेट समाचार
वीरवार को डाइट कुद द्वारा कक्षा आठवीं का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया, जिसमें कॉमन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें परीक्षा परिणाम में कॉमन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के 75 बच्चों परीक्षा में उर्तीण हुए, जिसमें से 54 बच्चों  ने एक प्लस ग्रेड हासिल किया, इनमें शिवांश सिंह ने 484 अंक, लक्षिता शर्मा ने 483 अंक, पलक ठाकुर ने 481 अंक हासिल किए।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन स्नेह ने बच्चों उनके अभिभावकों को और स्कूल के अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बच्चों के कठिन परिश्रम और अध्यापकों की लगन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे परिणाम आने और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल में मिठाइयां बांटी गई।

   

सम्बंधित खबर