राजधानी जयपुर में मादक पदार्थ गांजा-स्मैक की सप्लाई करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर, 9 जून (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत श्याम नगर और महेश नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले चार लोगों को पकडा है,जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 30 ग्राम 37 मिलीग्राम, गांजा 264 ग्राम, बिक्री राशि 4 हजार 540 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने श्याम नगर और महेश नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर दिनेश कुमार निवासी सुमेरपुर जिला पाली हाल महेश नगर जयपुर,बैजनाथ चौधरी निवासी पचेवर जिला टोंक,नरेश वैष्णव निवासी पचेवर जिला टोंक और एक महिला तस्कर कमली सांसी निवासी श्याम नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक 30 ग्राम 37 मिलीग्राम, गांजा 264 ग्राम, बिक्री राशि 4 हजार 540 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपित नरेश वैष्णव और बैजनाथ चौधरी यह मादक पदार्थ स्मैक राजेश गुर्जर निवासी मलिकपुर जिला टोंक से इन्ट्राग्राम के जरिये कॉलिंग कर मंगवाते है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर