मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने मतदान किया, बोले परिणाम अच्छे आएंगे

गौतमबुद्धनगर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद उन्होंने जनता से अपील की है कि मतदान जरूर करें। परिणाम बहुत अच्छा आ रहा है।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी ने मतदान करने का हक दिया। जनता आपको जो पार्टी सही लगे उसे वोट दें। यह प्रचार नहीं, बल्कि बहुजन समाज पार्टी के कॉर्डिनेटर होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगा कि आप बसपा को वोट कर बहन जी को जिताने का काम करें।

चुनाव परिणाम आने के बाद हमें किस पार्टी के साथ जाना है। इसका निर्णय बहन मायावती लेंगी। हम इसलिये अकेले चुनाव लड़ रहे हैं कि हमारे लिये शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। हम इसी मुद्दे को लेकर लड़ रहे हैं बल्कि अन्य पार्टियों की पॉलिसी अलग है। आकाश आनंद ने जनता से यह अपील की है कि मतदान जरूरें।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर