श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव का आरंभ

श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव का आरंभश्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव का आरंभ

जौनपुर, 22 जून (हि.स.)। श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव समिति के तत्वाधान में रथ यात्रा महोत्सव का आरंभ शनिवार को हुआ। नगर के श्री हनुमान घाट से स्नान के बाद 108 जल कलश यात्रा आचार्य डा0 रजनीकांत द्विवेदी के मंत्रोच्चारण कर किया गया।

संयोजक नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल कलश यात्रा हनुमान घाट, शाही क़िला, मानिक चौक होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर रासमंडल पहुँचकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी एवं बलभद्र जी को 108 कलश से विधिवत स्नान कराया गया।

पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को अधिक गर्मी से पीड़ित होकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी 38, सुभद्रा जी 33 एवं बलभद्र जी 37 जल कलश से स्नान करते हैं। इस मान्यता के अनुसार ही श्री जगन्नाथ जी मंदिर रासमंडल में रथ यात्रा महोत्सव के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, महामंत्री शिव शंकर साहू, राजेश गुप्ता, सह संयोजक राजन अग्रहरि, शैलेंद्र मिश्र, यात्रा प्रभारी पंडित निशाकांत समेत अनेकों नर नारियों सहित उपस्थित भक्तों ने भगवान के विग्रह को विधिवत स्नान कराया। भगवान का विधिवत पूजन हुआ तथा हलवा-चना का भोग लगाकर सभी भक्तों में वितरित किया गया।

इस अवसर पर आशीष यादव, संतोष गुप्ता, दयाशंकर निगम, आशुतोष मिश्रा, संजय गुप्ता सीए, भरत कपूर, संजय पाठक, मनीष गुप्ता, मनोज मिश्रा, आलोक वर्मा, डॉ विकास रस्तोगी, रत्नेश सिंह, विनय बरोतिया, राजेश तिवारी, रवि शर्मा, दीनदयाल, जयकिशन साहू, केतन, अजीत, अवनीन्द्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/मोहित

   

सम्बंधित खबर