मोदी सरकार में फसलों के दाम तो दोगुने नहीं हुए लेकिन दर्द सौ गुना जरूर हुआ : आराधना मिश्रा

लखनऊ, 26 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के आज बरेली में होने वाले रोड़ शो से पहले एक पत्रकार वार्ता हुई। इसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने पीएम मोदी से कुछ सवालों के जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि इसी बरेली में फरवरी 2016 में हुई रैली में प्रधानमंत्री ने किसानों से 2022 तक फसलों के दाम दोगुना करने का वादा किया था। प्रधानमंत्री फिर कुछ झूठे वादों के साथ बरेली पहुंच गये। किसानों के फसलों के दाम तो दोगुने नहीं हुए पर दर्द सौ गुना जरूर हो गया। मोदी सरकार के एन.एस.एस.ओ. ने बताया कि किसानों की आमदनी मात्र 27 रुपये प्रतिदिन रह गई है।

मोना ने कहा कि सवाल तो यह भी किया जायेगा क्या फसलों के दाम दोगुने करने की बात कर रहे थे और आपकी ही सरकार में फसलों के दाम मांगने पर किसानों के साथ लखीमपुर में बर्बरता की गयी। किसानों को दिल्ली के दरवाजे पर बर्बरता से क्यों मारा गया और उनकी राह में कील और कांटे क्यों बिछाये गये ? सवाल तो यह भी उठेगा कि सरकार में आते ही किसानों के गेहूं और चावल का 150 रुपये का बोनस क्यों बंद करा दिया गया ? क्यों गुजरात सहित 6 राज्यों में फसल बीमा योजना बंद कर दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

   

सम्बंधित खबर