विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री और स्कूल बैग वितरित किये

कटड़ा। स्टेट समाचार
कटड़ा की गैर सरकारी संस्था साहस ही जिंदगी ने अपनी  सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखे हुए हैं। जिला ऊधमपुर के गांव चढ़ई मुत्तल के मोड़ा गुजर के सरकारी मॉडल स्कूल में समारोह आयोजित कर सरकारी मिडिल स्कूल मोड़ा गुजर के साथ ही सरकारी प्राइमरी स्कूल ठाकरन सुई के करीब 200 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित करने के साथ ही स्कूल बैग भेंट किए ताकि इन स्कूलों के विद्यार्थी बिना किसी परेशानी अपनी शिक्षा जारी रख सके। संस्था साहस ही जिंदगी द्वारा बीते वर्ष भी इन स्कूलों के विद्यार्थियों में स्कूल बैग के साथ ही पाठ्य सामग्री वितरित की थी। विद्यार्थियों को स्कूल बैग के साथ ही कॉपी पेन पेंसिल व अन्य जरूरी सामान वितरित किया। वहीं सरकारी मोडल स्कूल मोड़ा गुजर, चढ़ई मुत्तल के उन विद्यार्थियों को 11-11 सो रुपए देने के साथ ही मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल ही में घोषित आठवीं कक्षा के परिणाम में टॉप रहकर स्कूल का नाम रोशन किया। इस मौके पर जेडईओ उधमपुर एमएल डोगरा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस नेक कार्य से एक और जहां विद्यार्थियों की परेशानियां दूर हो रही हैं तो दूसरे विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के अपनी शिक्षा निरंतर ग्रहण कर रहे हैं। चढ़ई मुत्तल पंचायत के पूर्व सरपंच मक्खन लाल ने संस्था साहस ही जिंदगी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान निरंतर अपने सामाजिक कार्य कर रही है। संस्था स्कूलों के विद्यार्थियों को वर्दी के साथ ही स्कूल बैग पाठ्य सामग्री आदि निरंतर वितरित कर रही है ताकि गांव में रहने वाले विद्यार्थीयो को पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष अरुण शर्मा के साथ ही प्रधान अनिल सदोत्रा ने बताया कि संस्था के सदस्य विभिन्न सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखे हुए हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल शमा रानी, हेडमास्टर संतोख राम, राकेश कुमार, मस्तराम, बोधराज संस्था के अन्य सदस्य महेंद्र कुमार, सतीश सपोलिया, राकेश सिंह, हनी सदोत्रा,  अमरीक सिंह के अलावा अन्य सदस्य व ग्रामीण आदि मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर