हाईस्कूल और इंटर के परीक्षाफल में बालकों से 7 प्रतिशत आगे रहीं बालिकाएं

नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के आज घोषित हुए परीक्षाफल में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा है। इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 एवं बालिकाओं का 92.54 यानी 7 प्रतिशत बेहतर रहा है। शीर्ष पर रहीं जीबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा, जिसमें 78.97 प्रतिशत बालकों का तथा 85.96 प्रतिशत बालिकाओं का यानी करीब 7 प्रतिशत अधिक रहा है। एचजीएस एसबीएम कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 500 में से 488 अंक व 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सुनीत

   

सम्बंधित खबर