विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू

नैनीताल, 01 मई (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने कुमाऊं विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ कर दिए हैं।

पंजीकरण के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी उत्तराखंड शासन की वेबसाइट यूकेएडमिशन डॉट समर्थ वेबसाइट डॉट एसी डॉट इन के माध्यम से 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करना और इसके बाद वेबसाइट में लॉग इन करके पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करना होगा।

कुमाऊं विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि अलग-अलग परिसरों-महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये अलग-अलग पंजीकरण करना होगा। प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर