आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

मीरजापुर, 03 मई (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव के पास गुरुवार की देर रात आमने-सामने की टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई।

तिलठी गांव निवासी आकाश यादव (19) पुत्र गुड्डू यादव अपने मोटरसाइकिल से गोपीगंज की ओर जा रहा था। वहीं सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार शहजाद अली (32) पुत्र जलालुद्दीन निवासी देवनाथपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही की आपस में टक्कर हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मंडलीय चिकित्सालय भेजवाया, जहां चिकित्सक ने आकाश व शहजाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस मृतकों के शव को कब्जें में लेकर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर