गुवाहाटी में डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

गुवाहाटी, 03 मई (हि.स.)। गुवाहाटी में डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दिसपुर में भयानक हादसा तब हुआ जब गुरुवार की रात स्कूटी सवार तेज रफ्तार डंपर की ठोकर से दूर जा गिरा।

हादसे में स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह हादसा दिसपुर थाने के सामने हुआ। दुर्घटना का कारण बने डंपर (एएस-01बीसी-0834) को स्थानीय लोगों ने डंपर के साथ चालक के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की। दिसपुर पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर