कांग्रेस नेताओं ने फर्जी वोटरों की रोकथाम को लेकर सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 03 मई (हि.स.)। आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूची में फर्जी वोटरों की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नवीन मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़ने से पहले उसकी पूर्ण रूपेण जांच कर ली जाए और यदि उसका नाम हटाया जाता है तो जांच उपरांत ही हटाया जाए।

सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग और जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निकाय सूची के पुनरीक्षण का कार्य आगामी सात मई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके वयस्क का ही नाम मतदाता सूची में जुड़ सकता है। नवीन मतदाता सूची पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ बनाई जा रही है।

ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज सैनी, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रवीश भटीजा, पूर्व पार्षद सोम त्यागी, पूर्व सभासद त्रिपाल शर्मा समेत अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर