गुर्जर बकरवाल समुदाय ने माल-मवेशियों के साथ किया पहाड़ी इलाकों की ओर रूख ,

 
उधमपुर । स्टेट समाचार
 जैसे ही गर्मियों का मौसम शुरू हुआ है वैसे ही गुर्जर, बकरवाल समुदाय के लोगों ने मैदानी इलाकों से पहाड़ी क्षेत्रों की ओर रूख करना शुरू कर दिया है। हर रोज काफी संख्या में गुर्जर, बकरवाल समुदाय के लोग अपने माल-मवेशियों के साथ पहाड़ों की ओर जा रहे हैं।
वहीं इसकी जानकारी देते हुए डेरे के सदस्य हाकिम दीन ने बताया कि वह गर्मियों में अपने माल-मवेशियों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों की ओर चले जाते हैं। इसके लिए वह अपने कुछ सदस्यों को पहले ही आगे भेज देते हैं जो रहने व खाने-पीने का प्रबंध करते हैं। इसी तरह से जब सर्दियां प्रारंभ होने वाली होती हैं तो वह मैदानी इलाकों में अपने माल-मवेशियों के साथ आ जाते हैं तथा करीब छ: माह वहीं पर गुजारते हैं।

   

सम्बंधित खबर