कछार में 1.80 किग्रा हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

कछार (असम), 05 मई (हि.स.)। ड्रग्स के खिलाफ कछार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कछार पुलिस ने रविवार को बताया कि लखीपुर और धलाई थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 1 किलो 800 ग्राम हेरोइन जब्त करने में कामयाबी हासिल की।

जब्त हेरोइन की कीमत 9.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार धलाई पुलिस ने नाका चेकिंग करते समय एक बोलेरो के तेल टैंक से हेरोइन से भरे 74 साबुनदानी जब्त किए। जिसमें से कुल 1.036 ग्राम हेरोइन जब्त की गई और रजीबुल इस्लाम लस्कर नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आपूर्तिकर्ता हेरोइन को पड़ोसी राज्य मणिपुर से कछार के माध्यम से बाहरी राज्य में ले जाने की योजना बना रहे थे।

इस बीच पुलिस ने लखीपुर के पलेरबंदा से भी भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। लखीपुर के एसडीपीओ पार्थ प्रतिम दुवरा के नेतृत्व में बांसकांदी पुलिस ने एक बाइक पर छापा मारा और हेरोइन से भरे 55 साबुनदानी जब्त किए।

कुल 700 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। जब्त हेरोइन की कीमत कई करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

गौरतलब है कि पुलिस ने शमीम लस्कर नामक तस्कर को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर