मुर्शिदाबाद में दिनदहाड़े डकैती

मुर्शिदाबाद, 02 जुलाई (हि.स.) मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर थाना अंतर्गत शुकुरपुकुर इलाके में मंगलवार दोपहर वक्त एक व्यक्ति सिर पर बंदूक तानकर डकैती की घटना हुई।

आरोप है कि तीन बदमाशों पर एक सरकारी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) एजेंट को हथियार के बल पर धमकाया और पिटाई की और उसका लैपटॉप और दो लाख नकद लेकर भाग गए। ग्रामीणों के पीछा करने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उस बाइक को जब्त कर लिया है। घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दरअसल, शुकुरपुकुर में सरकारी बैंक का सीएसपी है। आसपास के इलाकों के लोगों को वहां बैंकिंग सेवाएं मिलती हैं। मुक्तादुर विश्वास शुकुरपुकुर में सीएसपी का एजेंट है। वह मंगलवार को काशीपुर से सर्विस प्वाइंट आ रहे थे। तब उनके पास एक लैपटॉप और लाखों रुपये थे। शुकुरपुकुर के रास्ते में ही तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। आग्नेयास्त्र दिखाकर मुक्तादुर का लैपटॉप और नकदी लूट ली। बदमाशों की पिटाई से एजेंट के चेहरे पर चोट लगी। घटना को लेकर वह काफी भयभीत हैं। उन्होंने घटना के बारे में कहा, ''शुकुरपुकुर में प्रवेश करने से पहले मुझे घेर लिया गया। लैपटॉप और पैसा छीन लिया गया। मुझे पीटा गया। सभी अपराधियों ने अपना चेहरा काले कपड़े से ढका हुआ था। मैंने किसी को नहीं पहचाना।''

स्थानीय सूत्रों के अनुसार डकैती के बाद ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया। भीड़ उमड़ने पर आरोपित बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने आरोपितों द्वारा प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, ''एक बाइक पर तीन लोग आए थे।” हिन्दुस्थान समाचार/ धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर