एसएसबी की 24वीं वाहिनी ने टाटा मैजिक समेत अवैध लकड़ी किया जब्त कुमारीकाटा

तामुलपुर (असम), 08 जून (हि.स.)। रंगिया स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 24वीं वाहिनी की सीमा चौकी गाइडन चौक के जवानों ने कुमारीकाटा स्थित वन विभाग के साथ भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। एसएसबी सूत्रों ने आज बताया है कि इस संयुक्त अभियान के दौरान तामुलपुर जिला के आमबारी गांव से अवैध रूप से लकड़ी लेकर जा रही एक टाटा मैजिक गावं-अमबारी, थाना- तामुलपुर, पुलिस चौकी-कुमारीकाटा, जिला तामुलपुर में अवैध रूप से लकड़ी (लगभग-22.505 सीएफटी) के साथ एक टाटा मैजिक पिकअप को जब्त किया, जब्ती कार्यवाही के उपरांत उपरोक्त जब्त किया।

एसएसबी के सूत्रों ने बताया है कि जब्त लकड़ी और टाटा मैजिक को कानूनी कार्रवाई के लिए कुमारीकाटा वन विभाग को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि एसएसबी की 24वीं वाहिनी भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है। साथ ही वाहिनी द्वारा सीमा पर स्थानीय नागरिकों के साथ निरंतर बैठक कर उन्हें किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि या अवैध तस्करी को देखे जाने पर नजदीकी एसएसबी सीमा चौकी या वाहिनी मुख्यालय को सूचित करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर