राजकिशोर के राजनीतिक कैरियर को भाजपा से मिली संजीवनी

राजकिशोर के राजनीतिक कैरियर को भाजपा से मिली संजीवनी

बस्ती, 05 (हि.स.)। पूर्वांचल के कदावर नेता राज किशोर सिंह का कुनबा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया । इससे बस्ती जनपद का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्म हो गया । एक तरफ जहां हरैया से भाजपा विधायक अजय सिंह हैं तो दूसरी तरफ राजकिशोर के आ जाने से दोनों विपक्षियों के मनमुटाव और बढ़ गये। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो एक दशक पहले तक पूर्वांचल के शेर के रूप में जाने वाले बहुचर्चित बाहुबली विधायक राज किशोर सिंह के राजनीतिक कैरियर पर ग्रहण उस समय लगा जब बस्ती जनपद में हरीश द्विवेदी का उदय हुआ ।

हरीश द्विवेदी के राजनीतिक कैरियर का जितना उदय हुआ उस हिसाब से राजकिशोर सिंह के करियर का सूर्य अस्त होने लगा। विगत 10 वर्षों में राज किशोर सिंह ने सपा के बाद कांग्रेस बसपा सहित कई पार्टियों की शरण में गए लेकिन उन्हें राजनीतिक लाभ कहीं नहीं मिल सका । इस कारण वह अपने राजनीतिक जीवन को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में आए । राज किशोर सिंह के ऊपर कई आरोप लगे हैं जिसमें अपनी माता को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए नगर में बूथ कैपचरिंग तो वही पुरानी बस्ती क्षेत्र में स्वर्ण व्यापारियों के साथ मारपीट आगजनी की घटना, तो दूसरी तरफ चेक डैम और पशु धन प्रसार मंत्री रहते हुए 11सौ भर्ती के मामले में जांच चल रही है । देखना यह है कि राजकिशोर सिंह हरीश द्विवेदी के लिए कितने लाभप्रद बन पाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर