व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में लेखा समाधान बैठक 30 को

मीरजापुर, 20 जून (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि 79 मीरजापुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता होगी। जिला पंचायत सभागार में 30 जून को सुबह 10 बजे से लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा व्यय धनराशि के लेखे को दाखिल करने के लिए परिणाम घोषणा के 26वें दिन होगी। इसमें 79 मीरजापुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन खर्चों के लेखे, दैनिक लेखे का रजिस्टर, (भाग क) कैश रजिस्टर, (भाग ख) बैंक रजिस्टर (भाग ग), सार विवरणी (भाग 1 से 4 तक), अनुसूची 1 से 11 तक एवं खर्च बिल व वाउचर का मिलान लेखा टीम से कराएं। सभी अभिलेख ससमय निर्धारित स्थान पर पहुंचकर जमा कराना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर