तीन माह के बच्चे के साथ चुनाव ड्यूटी में तैनात महिला होमगार्ड

-कोकराझाड़ में चुनाव की लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी

कोकराझाड़ (असम), 06 मई (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व के बीच कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो अपने आप में मिशाल बन जाती है। कुछ इसी तरह का एक मामला आज प्रकाश में आया जहां एक महिला होमगार्ड जवान को अपने बच्चे के साथ मतदान केंद्र पर ड्यूटी करने के लिए जाते देखा गया है।

उल्लेखनीय है कि तीन महीने के बच्चे की मां दालिमा मुसाहारी का बच्चे को साथ ड्यूटी पर तैनात होना चर्चा का विषय बन गया है।

मंगलवार को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान और पीठासीन अधिकारी ईवीवी सहित सभी सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रकाश /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर