एक ही वर्ष में दो संस्थानों से दी हाईस्कूल की परीक्षा, प्रवक्ता निलंबित

- बसंत इंटर कालेज के प्रबंध समिति का निर्णय

मीरजापुर, 06 मई (हि.स.)। नगर के बसंत इंटर काॅलेज में तैनात प्रवक्ता धर्मराज सिंह को प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र ने निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में प्रधानाचार्य कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

ब्संत इंटर कालेज के प्रबंधक की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्रवक्ता धर्मराज सिंह ने एक ही वर्ष में दो-दो संस्थानों से हाईस्कूल की परीक्षा, तथ्य गोपन कर नियम विरुद्ध तरीके से प्राप्त किया। यह माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के अनुसार सर्वथा गलत है। इन्होंने सत्र 1994 में माध्यमिक शिक्षा परिषद से हाईस्कूल और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से पूर्व मध्यमा की परीक्षा संस्थागत उत्तीर्ण की। इसके बाद तथ्यों को छुपाते हुए नौकरी प्राप्त किया।

प्रबंधक के अनुसार इनको पर्याप्त अवसर प्रदान करते हुए अपना पक्ष अथवा स्पष्टीकरण मांगने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर