कालिम्पोंग से चोरी हुई स्कूटी सिलीगुड़ी से बरामद, चोर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 06 मई (हि.स.)। कालिम्पोंग से चोरी हुआ स्कूटी सोमवार को सिलीगुड़ी से भक्तिनगर थाने की पुलिस ने बरामद कर ली है। वही, स्कूटी चोर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम अर्पण दोर्जी है।

दअसल, एक महीने कालिम्पोंग से एक महीने पहले सिविक वोलेंटियर का स्कूटी चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज थी। इधर सोमवार सुबह भक्तिनगर ट्रैफिक प्वाइंट पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई को सामने से आते एक स्कूटी कि नंबर देख कुछ शक हुआ। इसके बाद एएसआई ने स्कूटी चालक को रोक कर स्कूटी की कागज दिखाने को कहा। इस दौरान युवक ने अपना नाम अर्पण दोर्जी बताया और कहा स्कूटी उसके दोस्त का है। जब ट्रैफिक एएसआई ने नंबर की जांच की तो कालिम्पोंग से चोरी हुई स्कूटी का नंबर निकला। जिसके बाद एएसआई ने भक्तिनगर थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी हुई स्कूटी के साथ अर्पन दोर्जी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भक्तिनगर थाने की पुलिस ने कालिम्पोंग थाने को सूचित किया। जिसके बाद भक्तिनगर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरा कर चोरी की स्कूटी और चोर को कालिम्पोंग थाने को सौंप दिया। कालिम्पोंग थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर