अतिक्रमण हटाने पहुंची सिंचाई विभाग की टीम का लोगों ने किया विरोध

आरएसपुरा । स्टेट समाचार
सुचेतगढ़ क्षेत्र के गांव सई कला में नहर किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने गई सिंचाई विभाग की टीम को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि सिंचाई विभाग द्वारा एक गरीब व्यक्ति को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है जबकि अन्य क्षेत्रों में नहर पर जो अतिक्रमण हुआ है उस तरफ सिंचाई विभाग का कोई ध्यान नहीं है। वहीं लोगों के गुस्से को देखते हुए सिंचाई विभाग की टीम अतिक्रमण हटाए बिना ही वापस लौट आई। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पूर्व सरपंच विजय चौधरी तथा अन्य पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि एक राजनीतिक दल के नेता के इशारे पर एक गरीब व्यक्ति को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व सरपंच विजय चौधरी, बबली सिंह आदि ने कहा कि क्षेत्र में बनी सिंचाई नहर में पिछले कई दशकों से नहरी पानी तक नहीं आया है और गांव में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा जहां पर गेहूं खरीद केंद्र खोला गया है जिसे सिंचाई विभाग द्वारा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सिंचाई विभाग को कार्रवाई करनी है तो सभी लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है जिन्होंने गैर कानूनी तरीके के साथ नहर किनारे अतिक्रमण किया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक राजनीतिक नेता के इशारे पर अतिक्रमण के नाम पर गरीब लोगों को तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग सिंचाई विभाग की इस कार्रवाई से गुस्से में है और अगर अतिक्रमण हटाने का जबर्दस्ती प्रयास किया गया तो इसके परिणाम काफी गंभीर होंगे। लोगों का कहना था कि सिंचाई विभाग की तरफ से ना तो इस नहर में सफाई की जाती है और ना ही इसमें पानी छोड़ा जाता है और अगर किसी गरीब व्यक्ति ने जहां पर काम खोला है तो उसे अतिक्रमण के नाम पर राजनीतिक रंजिश के चलते परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानी लोगों की तरफ से कुछ दिन पहले शिकायत की गई थी कि गांव कोटली राइया में नहर किनारे पर कुछ लोगों द्वारा नहर किनारे अतिक्रमण किया हुआ है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन सई कला में अतिक्रमण के नाम पर गरीब लोगों को तंग किया जा रहा है जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सिंचाई विभाग की अधिकारी निधि ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी कि कुछ लोगों द्वारा नहर किनारे अतिक्रमण किया हुआ है जिसके चलते आज उनकी टीम अतिक्रमण को हटाने पहुंची है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की तरफ से जहां पर भी अतिक्रमण की शिकायत आएगी वहां पर कार्रवाई की जाएगी।

 

   

सम्बंधित खबर