पुलिस ने किसानों की चुराई पंपसैट मशीनरी के साथ दबोचे दो चोर

रामगढ़। स्टेट समाचार
थाना पुलिस रामगढ़ ने अपने क्षेत्राधिकार में हो रही किसानों के पंपसैटों व मशीनरी की चोरी की एक घटना को सुलझाते हुए दो चोरों व उनके द्वारा चोरी की मशीनरी को बरामद करने का दावा किया है। दिनांक तीस जनवरी 2024 को सबंधित थाना रामगढ़ में गांव-पंचायत घौ-रकवालां के किसान जोगिंद्र सिंह पुत्र काबिला सिह सहित तीन अन्य ने अपनी पंपसैट मशीनरी चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। थाने में किसानों की इस दर्ज लिखित शिकायत पर पुलिस ने पूरा गौर करते हुए अपना खुफिया नेटवर्क कायंम रखा और हर क्षेत्र में आज्ञात सदस्यों व इस तरह के चोरों की पहचान करने के लिए मुखवीरों को काम पर लगाया। थाना प्रभारी जसविंदर सिंह का नेटवर्क व पुलिस की यह मुहिम रंग लाई और आखिरकार दो महीने बाद थाना पुलिस रामगढ़ ने उन दो चोरों को अपनी हिरासत में लिया, जिन्होंने किसानों की पंपसैट मशीनरी चुराई थी। पुलिस ने चोरों द्वारा चुराए गए सामान को भी बरामद कर उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 379 के तहत दर्ज कर अपनी जांच आरंभ व चार्जशीट फाइल करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दबोचे गए चोरों की पहचान राहुल कुंदन पुत्र जगदत्त निवासी कोठे मलाय आरनिया और जतिन भासिन उर्फ शुभी पुत्र रतन लाल निवासी रठाने आरएसपुरा के रूप में हुई है। पुलिस इन दबोचे गए दोनों चोरों से अन्य चोरी की घटनाऔं का पता लगाकर इस पूरे गैंग को हिरासत में लेने की कार्रवाई कर रही है। 

   

सम्बंधित खबर