सुबह 9:00 बजे तक बंगाल के चार लोकसभा क्षेत्रों में 16 फ़ीसदी मतदान

कोलकाता, 7 मई (हि.स.) । पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर हो रही वोटिंग में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शुरुआती दो घंटे में कुल 15.85 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान के मामले में जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे हैं। यहां 16.9 ऑफिस फीसदी वोटिंग दो घंटे में हो चुकी है। दूसरे स्थान पर है मालदा दक्षिण। यहां सुबह 9:00 बजे तक 16.3 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। मालदा उत्तर में 15.33 और मुर्शिदाबाद में 14.87 फीसदी मतदान सुबह 9:00 बजे तक हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा चुनाव के बीच मुर्शिदाबाद के कई इलाके में जगह-जगह हिंसा की खबरें भी आ रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर