सिलीगुड़ी में 15-20 दिनों तक जलापूर्ति रहेगी बाधित : मेयर

सिलीगुड़ी, 05 मई (हि.स.)। सिलीगुड़ी के लोग एक बार फिर जल संकट से जूझने वाले हैं।

बताया गया है कि गाजलडोबा के पास तीस्ता बांध की मरम्मत के कारण 10 मई से 15-20 दिनों तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद में मेयर गौतम देव ने यह बात कही। इसके लिए मेयर ने सिलीगुड़ी के लोगों से माफी भी मांगी है। मेयर गौतम देव ने कहा कि जब तक तीस्ता बांध की मरम्मत का काम चलेगा उस दौरान महानंदा के पानी से पेयजल की संकट दूर किया जाएगा। हालांकि, मेयर ने जल संकट से निपटने के लिए वार्डों में पानी की टंकियां उपलब्ध कराने की घोषणा की है। वहीं, प्रत्येक बोरो के माध्यम से पानी पाउच पैक उपलब्ध कराने की भी बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर