केंद्र की तर्ज पर प. बंगाल सरकार ने शुरू की 50 दिनों की रोजगार गारंटी योजना

कोलकाता, 08 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार के 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना की तर्ज पर पश्चिम बंगाल सरकार ने भी अपनी नई 50 दिनों की रोजगार गारंटी योजना लांच की है।

गुरुवार को राज्य विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने यह घोषणा की। हालांकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस योजना को मई महीने से लागू करने की बात कही गई है। इस योजना को नाम दिया गया है ''कर्मश्री''।

राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार लोगों के 100 दिन के काम के 3700 करोड़ रुपये या बकाया का भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा की थी कि 21 फरवरी तक पैसे का निपटान कर दिया जाएगा। हालांकि भुगतान की जाने वाली धनराशि की सटीक राशि की घोषणा अभी तक नहीं की गई थी। गुरुवार को बजट में बताया गया है कि राज्य को 3700 करोड़ रुपये मनरेगा मजदूरों के भुगतान के लिए आवंटित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/दधिबल

   

सम्बंधित खबर