गुजरात में अपराह्न 1 बजे तक औसतन 37.83 फीसदी मतदान

वोटिंग

- बनासकांठा में सबसे अधिक 45.89 फीसदी, पोरबंदर में सबसे कम 30.80 फीसदी

- पिछले लोकसभा चुनाव में दिन के 1 बजे तक 39.34 फीसदी हुआ था मतदान, इस बार 1.5 फीसदी कम

अहमदाबाद, 7 मई (हि.स.)। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपराह्न 1 बजे तक औसतन 37.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले दिन के 11 बजे तक यह आंकड़ा 24.35 फीसदी था। दो घंटे में मतों का प्रतिशत करीब 21.54 फीसदी बढ़ा है।

पिछले लोकसभा चुनाव में अपराह्न एक बजे तक 39.34 फीसदी था, जो इस बार समान अवधि में 1.5 फीसदी कम हुआ है। बनासकांठा में सर्वाधिक 45.89 फीसदी और पोरबंदर सीट पर सबसे कम 30.80 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। बनासकांठा सीट पर भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की ओर से महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार किया था। पोरबंदर से भाजपा के उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25 सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। राज्य में भीषण गर्मी के दौर के बीच मतदाता घरों से बाहर निकलने में पीछे नहीं है। सुबह से मतदाताओं का उत्साह देखते बनता है। वृद्ध से लेकर महिलाएं और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का जमकर उपयोग कर रहे हैं। राज्य में पिछले दो-चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 40 के पार है। मंगलवार को सुबह ही गर्मी का दौर शुरू हो गया। इसके बावजूद मतदाता घरों से बाहर निकलने में पीछे नहीं है।

चुनाव आयोग ने मतदाता केन्द्रों के बाहर पंडाल की व्यवस्था की है, जिससे लोगों को कतार में खड़ा रहने के दौरान धूप से बचाव हो सके। राज्य की लोकसभा की 26 सीटों में से 25 पर मतदान हो रहा है। एक सीट सूरत लोकसभा की निर्विरोध घोषित की जा चुकी है, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल विजयी घोषित हुए है।

अपराह्न 1 बजे तक मतों का प्रतिशत लोकसभा सीटवारः

सबसे अधिक बनासकांठा में 45.27 फीसदी और सबसे कम पोरबंदर सीट पर 30.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यह मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से 1.5 फीसदी कम है। इसके अलावा कच्छ में दिन के 1 बजे तक 34.26 फीसदी, पाटण में 36.58, मेहसाणा 37.79, साबरकांठा में 41.92, गांधीनगर में 39.23, अहमदाबाद ईस्ट 34.36, अहमदाबाद वेस्ट 33.29, सुरेन्द्रनगर 33.39, राजकोट 37.42, जामनगर 34.61, जूनागढ़ 36.11, अमरेली 31.48, भावनगर 33.26, आणंद 41.78, खेड़ा 36.89, पंचमहाल 36.47, दाहोद 39.79, वडोदरा 38.79, छोटा उदेपुर 42.65, भरुच 43.12, बारडोली 41.67, नवसारी 38.10, वलसाड 45.34 फीसदी औसत मतदान दर्ज किया गया।

इसके अलावा राज्य की 5 विधानसभा सीटों विजापुर, पोरबंदर, माणवदर, खंभात और वाघोडिया के लिए भी मतदान हो रहा है।

विधानसभा के उप चुनाव में भी अच्छा मतदानः

गुजरात की जिन 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वहां भी सुबह से मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। विजापुर विधानसभा सीट के लिए अपराह्न 1 बजे तक 38.05, पोरबंदर 31.54, माणवदर 32.28, खंभात 40.17 और वाघोडिया में 35.97 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/दधिबल

   

सम्बंधित खबर