मुरहू और रनिया में महिलाओं ने देसी शराब और जावा महुआ को किया नष्ट

-धरातल पर दिखने लगा है पुलिस के जागरुकता अभियान का असर

खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा महुआ शराब, अफीम की खेती, डायन बिसाही जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चलाये गये जागरुकता अभियान का असर धरातल पर दिखने लगा है। रनिया और मुरहू प्रखंड की महिलाओं ने शराब बनाने वालों के घरों में जाकर देसी शराब और जावा महुआ को नष्ट कर दिया।

रनिया थाना की डाहू पंचायत के लोवा एवं कोंटागेर गांव में महिलाओं ने शराब बेचने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की। इसके पूर्व रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जयसवाल ने नशापान, अवैध अफीम पोस्ता की खेती, डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के दुष्परिणाम से ग्रामीणों को अवगत कराया और कहा कि इसका सीधा अससर हमारे परिवार और समाज पर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ समाज को खासकर मातृशक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि समाज से भटके लोेगों और चंद रुपयों के लालच में आकर सामज विरोधी काम करने वालों को महिलाएं ही सही रास्ते में ला सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर