झज्जर: रात को साथियों के साथ बैठकर शराब पी, सुबह गली में मृत मिला

झज्जर, 8 मई (हि.स.)। बेरी कस्बे के पाना बैठान में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह एक खाली भूखंड के बाहर गली में मृत अवस्था में मिला। शरीर पर रगड़ के निशान मिले। मृतक की पहचान पाना हिंदयान निवासी 44 वर्षीय रवीन के रूप में हुई है। बुधवार को शहर चौकी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्त्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

व्यक्ति के शव की सूचना मिलने के बाद बेरी शहर चौकी प्रभारी प्रदीप दलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि मंगलवार देर रात को पाना हिंदयान निवासी रवीन ने पाना बैठान में विजय पुत्र दरिया के प्लॉट में उसके साथियों के साथ बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद आपस में कहासुनी हुई और सुबह गली में रविन का शव पड़ा मिला। मृतक रविन के कमर पर कपड़ा बंधा हुआ मिला और कमर पर रगड़ के निशान भी थे।

मौत के कारणों का अभी पता नही चल पाया है कि व्यक्ति की मौत किसने की और क्यों की। फिलहाल पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर जिस प्लॉट में बैठे हुए थे विजय, हरेंद्र, बिजेंद्र, संकीत सहित एक अन्य के खिलाफ हत्या कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शहर चौकी प्रभारी प्रदीप दलाल का कहना है कि पाना बैठान में गली में एक व्यक्ति के शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई अभी पुलिस जांच कर रही है। बेरी पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

   

सम्बंधित खबर