पिता ने अपने बेटे पर मारपीट करने का लगाया आरोप

किशनगंज,09मई(हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के फरिंगगोला निवासी बाबुल प्रसाद जायसवाल ने अपने बेटे राज प्रसाद जायसवाल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

बाबुल प्रसाद जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि 15 जून 2023 को मेरी पत्नी की हत्या पीट-पीटकर कर दिया। सामाजिक दबाव के कारण उस समय हत्या का मामला दर्ज नहीं कराया। अब उनका बेटा राज प्रसाद जायसवाल उनकी संपत्ति को हड़पने के लिए उनके साथ मारपीट करता है।

सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए फरिंगगोला निवासी बाबुल प्रसाद जायसवाल ने बताया कि उसके बेटे का नाम राज प्रसाद जायसवाल है। उन्होंने बताया कि 02 मई को बेटे ने मारपीट की तो मोहल्ले वासियों ने जान बचाई। इसके अलावा बेटे और बहू ने 8 भरी सोना जबरन ले लिया है। बैंक खाते से भी सब रूपए निकाल लिया है। अब दोनों बेटे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसलिए न्याय के लिए थाना पहुंचे है। वहीं आवेदन मिलने के बाद सदर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

   

सम्बंधित खबर