सार्वजनिक पार्क को खुर्द-बुर्द करने का लगाया आरोप

हरिद्वार, 9 मई (हि.स.)। हरिद्वार स्थित मॉडल कॉलोनी आवास विकास के कुछ नागरिकों ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण में शिकायत कर आरोप लगाया है कि कुछ लोग कॉलोनी के सार्वजनिक पार्क को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्थित सार्वजनिक पार्क पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। पार्क में 'यह पार्क नहीं है' का बोर्ड लगाकर पार्क के चारों तरफ 8 फुट ऊंची दीवार बना दी गई है तथा पार्क के अंदर अवैध निर्माण किया जा रहा है।

शिकायत में कहा गया है कि आमजन व बच्चों को पार्क में जाने से जबरन रोका जा रहा है। इसको लेकर प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग की गई है।

मामले में पूर्व सभासद संजय शर्मा का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर निर्माण को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। जिसे पार्क बताया जा रहा है वह दरअसल सामुदायिक स्थल है। उसकी बाउंड्री जीर्ण-शीर्ण हो गई थी उसका निर्माण कराया जा रहा है। सामुदायिक स्थल पर किसी के आने जाने में कोई रोक-टोक नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर