उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 मई को चुनावी सभा को करेंगे संबोधितउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 मई को चुनावी सभा को करेंगे संबोधित।

जौनपुर, 09 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदलापुर में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजयुमो के द्वारा सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर के मैदान में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित सभा को मुख्यमंत्री जौनपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे।

इस कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रोहित मिश्र, भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रवीन्द्र कुमार

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर