चार माह ने नहीं मिला वेतन, धरने पर डटे सफाई कर्मचारी

हरिद्वार, 10 मई (हि.स.)। चार माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वेतन नहीं मिलने के विरोध में पिछले चार दिनों से नगर पंचायत पाडली गुर्जर के सफाई कर्मचारी काम बंद कर धरने पर डटे हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों ने तहसील पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि वह आउटसोर्स कर्मचारी हैं और पिछले पांच माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। कई बार अधिकारियों और ठेकेदार से वार्ता की, जिसके बाद हाल ही में एक माह का वेतन कर्मचारियों के खाते में आया है, जबकि बाकी चार माह का शेष है। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण घर के खर्च चलाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि करीब एक वर्ष से उनका पीएफ भी नहीं कट रहा है। इस दौरान नाराज कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर