पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, 3 गिरफ्तार

पुलिस ने पुलिस स्टेशन सांबा में दर्ज एक चोरी का मामला सुलझा लिया है। तीन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की संपत्ति को बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार कुलभूषण संब्याल नामक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन सांबा में मध्यरात्रि के दौरान संगवाली मंडी सांबा में अपने भाई के घर से सैनिटरीवेयर और अन्य घरेलू सामान की चोरी के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन सांबा में एफआईआर संख्या 133 दर्ज की गई और जांच शुरू हुई। जांच के दौरान सांबा पुलिस ने दो आरोपियों अमन सिंह उर्फ  शनि पुत्र जमीत सिंह निवासी मंडी पुशवालियां सांबा और आदित्य सिंह संब्याल उर्फ हनी पुत्र अनिल सिंह निवासी मंडी संगवाली सांबा को गिरफ्तार किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। निरंतर पूछताछ उनके खुलासे पर चोरी की गई संपत्ति बिलाल अली पुत्र बाबर अली निवासी सांबा की सिडको फेज में स्थित स्क्रैप की दुकान से बरामद की गई। सह आरोपी बिलाल अली को भी आईपीसी की धारा 411 के तहत तत्काल मामले में चोरी की संपत्ति के बेईमान रिसीवर के रूप में गिरफ्तार किया गया था। मामले की आगे की जांच जारी है।

   

सम्बंधित खबर