जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति की मौत

दरंग (असम), 11 मई (हि.स.)। दरंग जिला मुख्यालय शहर मंगलदै के एक नंबर मगुरमारी चर (नदी के मैदानी इलाके) में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

स्थानीय लोगों ने आज बताया कि जमीन की सीमा को लेकर आरिफ़ुद्दीन अली नामक व्यक्ति की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मृतक के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर हत्या में शामिल आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर