सड़क दुर्घटना में एक की मौत

दरंग (असम), 15 जून (हि.स.)। दरंग जिले के दलगांव इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि बिलासीपाड़ा से दलगांव की ओर आ रहे ट्रक द्वारा ठोकर मारे जाने से एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गौतम वर्धन के रूप में की गई है।

घटना खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दलगांव पुलिस की टीम ने दुर्घटना में शामिल ट्रक (एएस-01एलसी-2494) को जब्त कर लिया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर