छात्रों ने बावलियों की सफाई कर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया

कठुआ 11 मई (हि.स.)। ईवीएस विभाग के सहयोग से जीडीसी महानपुर के इको क्लब ने “स्कूलों से स्टार्टअप तकः नवप्रवर्तन के लिए युवा दिमागों को प्रज्वलित करना“ विषय पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया।

जिसका आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सूदन के मार्गदर्शन में ईवीएस विभाग की एचओडी डॉ. निशु द्वारा किया गया था। छात्रों और कर्मचारियों ने महानपुर के विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों को उन तकनीकों के बारे में जागरूक किया जिनका उपयोग वे पानी के शुद्धिकरण के लिए कर सकते हैं ताकि स्रोत पर प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके ठोस अपशिष्ट को कैसे कम करें। जीडीसी महानपुर के छात्र और कर्मचारियों ने गांवों की विभिन्न बावलियों की सफाई की। इस कार्यक्रम में 25 छात्रों ने भाग लिया और इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. मोहिंदर, डॉ. सुदेश, निशा, डॉ. जेएस सूदन, डॉ. सुमन, डॉ. रूपाली जसरोटिया, डॉ. हिलाल, डॉ. अजय और डॉ. अनिल शामिल थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर