धुबड़ी में 2 करोड़ रुपये मूल्य का नकली नोट जब्त

धुबड़ी (असम), 12 मई (हि.स.)। असम पुलिस ने नकली मुद्रा के खिलाफ अभियान चलाकर धुबड़ी के चापर से लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य का जाली भारतीय मुद्रा जब्त किया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि पामखेड़ी चापर के सर्कल पुलिस अधिकारी और चापर के थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह अभियान चापर के धीरघाट के भीतरी हिस्से में स्थित बरघोला में चलाया गया।

चापर के धीरघाट निवासी साहिनूर इस्लाम नामक व्यक्ति को जाली मुद्रा नेटवर्क का संचालन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2 करोड़ के जाली नोटों को 7 लाख रुपये में बेचा जाना था। पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर