विश्वविद्यालय की ने किया राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट का निरीक्षण

हरिद्वार, 14 मई (हि.स.)। प्रदेश का 118 राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट हरिद्वार का सत्र 2024-25 के लिए श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण मंडल के द्वारा स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान महाविद्यालय के बीए के 6 विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र व भूगोल के साथ-साथ बीबीए, बीसीए, बीए पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन व वाणिज्य कुल 10 विषयों में 60-60 सीटांे की अस्थाई संबद्धता के लिए निरीक्षण दल के संयोजक एवं सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।

दल ने शिक्षण कक्ष, फर्नीचर, कंप्यूटर, कार्यालय एवं बहादुरपुर जट्ट में निर्माणाधीन महाविद्यालय स्थल आदि सभी संसाधनों का स्थलीय एवं भौतिक रूप से निरीक्षण किया। संयोजक के रूप में प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी तथा सदस्यों के रूप में क्रमशः प्रो. मुक्तिनाथ यादव, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. वीके अग्रवाल, प्रो. मयंक अग्रवाल, प्रो. नितिन कुमार, डॉ. प्रीति रानी व इंजीनियर सतीश कुमार, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की अस्थाई संबद्धता समिति के संयोजक प्रो. सतेन्द्र कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी व नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट ने सभी का पुष्पगुच्छ देकर के स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय, मरगूबपुर, आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह चौहान, ग्राम प्रधान राजेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य सोहन वीरपाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आंसु चौधरी के साथ-साथ वीर सिंह, आदित्य गौर व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार की रिवाइज्ड पुस्तक प्रोफाइल को भी रिलीज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर