श्रीनगर लोस सीट पर 38 प्रतिशत मतदान लोकतंत्र में विश्वास की पुष्टि करता है: सेठ

जम्मू, 14 मई (हि.स.)। विशाल खत्री सभा ने सोमवार को 38 प्रतिशत के उत्साहजनक मतदान के लिए श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लोगों की सराहना की। इस बार का मतदान प्रतिशत 2019 के लोकसभा चुनावों में 14.43 प्रतिशत मतदान के दोगुने से भी अधिक है। सभा ने इस मौके पर भारत के चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों की भी सराहना की। बताते चलें कि सोमवार को मतदान बिना किसी घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और सभी मतदान केंद्रों पर अच्छा मतदान दर्ज किया गया।

विशाल खत्री सभा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष देवेंद्र सेठ ने यहां जारी एक ब्यान में कहा कि मतदाताओं ने पूर्ण अभिव्यक्ति पाने के लिए अपनी क्षमता और आकांक्षाओं को व्यक्त करने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया है। जमीनी स्तर पर हो रहा यह जम्मू-कश्मीर के लोगों, खासकर युवाओं के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा, यह पहली बार है कि कोई पथराव नहीं हुआ, कोई बहिष्कार नहीं हुआ और कोई भी मतदान केंद्र ऐसा नहीं है जहां मतदान प्रतिशत शून्य हो। पिछले पांच वर्षों में हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई है और सरकार और प्रशासन लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम बनाकर उनका विश्वास बहाल करने में प्रमुख भूमिका निभाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर