सर्वाइकल कैंसर से बचाव में अब एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध : डॉ. अमृता चौरसिया

--महिलाओं में सर्वाधिक होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव जरूरी

प्रयागराज, 15 मई (हि.स.)। हमारे देश में महिलाओं में सर्वाधिक होने वाला कैंसर सर्वाइकल है। प्रारम्भिक अवस्था में इसका पता चलने से 90 फ़ीसदी महिलाओं को ठीक किया जा सकता है। ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के कारण सर्वाइकल कैंसर होता है। इससे बचाव के लिए अब एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध है, जो सौ फीसदी कारगर है।

यह बातें मुख्य अतिथि डॉ. अमृता चौरसिया ने बुधवार को ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस सिटी ब्रांच के तत्वावधान में जगत तारन इंटर कॉलेज में आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आर्थिक कारणों से मात्र 16 फीसदी महिलाएं सैनिटेरी नैपकिंस का प्रयोग करती हैं। व्यक्तिगत सफाई न रखने के कारण अधिकांश स्त्री रोग होते हैं, जिनमें पेल्विक इन्फ्लामेटरी डिजीज (पी.आई.डी) प्रमुख है।

उन्होंने कहा कि लड़कियों के जीवन में मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसकी जानकारी हर लड़की को होनी चाहिए। लेकिन चिंता की बात है कि हमारे देश में 50 फीसदी लड़कियों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती, जब तक कि उनका मासिक धर्म शुरू नहीं हो जाता। अंत में डॉ. अमृता ने छात्राओं द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर दिए और उनकी मिथ्या धारणा दूर की।

जगत तारन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नंदिनी तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। ए.आई.डब्लू.सी., सिटी ब्रांच की स्टैंडिंग काउंसिल मेम्बर (एस.सी.एम) डॉ. शान्ति चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी दी। अध्यक्ष रचना अग्रवाल ने मुख्य अतिथि डॉ. अमृता चौरसिया को स्मृति चिह्न एवं सचिव ज्योति ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्था की संरक्षक जमुनोत्री गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष के.एन साबिर, डॉ. गीता कौर, साधना अग्रवाल, लक्ष्मी अवस्थी, राजलक्ष्मी शुक्ला, प्रीति अग्रवाल, रश्मि शुक्ला समेत कॉलेज की अध्यापिकाएं एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

   

सम्बंधित खबर