नांदेड़ जिले में प्रसाद खाने से 100 से अधिक लोग बीमार

मुंबई, 16 मई (हि.स.)। नांदेड़ जिले के नायगांव तहसील में स्थित लालवंड इलाके में स्थित महादेव मंदिर में प्रसाद खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। कुछ लोगों का इलाज स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है, जबकि करीब सौ लोगों को गुरुवार सुबह गंभीर हालत में नांदेड़ स्थानांतरित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार लालवंडी गांव में एक किसान के खेत में बने महादेव मंदिर में बुधवार शाम को भंडारा था। इसी कार्यक्रम में प्रसाद खाने से गांववालों को उल्टियां होने लगीं। इसी वजह बुधवार रात को ही 18 लोगों को नायगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गुरुवार को सुबह तक करीब सौ लोगों को नायगांव ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया गया है। नायगांव पुलिस ने गुरुवार को प्रसाद का सैपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर