हमें विज्ञान के साथ अगले 20 वर्षों में आगे आना होगा : प्रो. आशुतोष

नैनीताल, 16 मई (हि.स.)। आईआईटी कानपुर के प्राध्यापक प्रो. आशुतोष शर्मा ने कहा कि आज जो लोग 30 वर्ष के हैं, वह भारत की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने के वर्ष 2047 में 53 वर्ष के होंगे। ऐसे में हमें विज्ञान के साथ अगले 20 वर्षो में आगे आना होगा तथा जनसंख्या पर नजर रखनी होगी।

प्रो. शर्मा गुरुवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के हर्मिटेज स्थित देवदार सभागार में ‘साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन इन द न्यू मिलेनियम’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जी-20 की थीम ‘सतत विकास में विज्ञान को आगे करना होगा। नए आविष्कार और नव विचार पर ध्यान देना होगा। नए मस्तिष्क के नये विचारों को आगे बढ़ाना होगा। अपनी जलवायु और पर्यावरण को ठीक रखना होगा ताकि हम इस जटिल संसार में सतत विकास की ओर चल सकें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय ग्रीन हाइड्रोजन का है। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी खोज, नीति तथा नवोन्मेष को एक साथ रखने की जरूरत है। युवाओं को आत्म विश्वास के साथ जोखिम लेने की आदत डालनी होगी और जिम्मदारी लेनी होगी।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दीवान रावत, आयोजक निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सुनील नौटियाल के साथ प्रो. संजय पंत प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. महेंद्र राणा, प्रो. एनजी साहू, प्रो. कुमुद उपाध्याय, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. युगल जोशी, डॉ. तनुजा साह डॉ. संतोष, वसुंधरा, दिशा, इंदर रौतेला, गरिमा, पूजा, चारू, रश्मि, लक्षिता सहित शिक्षक, शोध छात्र, विद्यार्थी, शिक्षा शास्त्र के 100 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर