चैंबर्स आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव 10 जून को होंगे : कलसोत्रा .


नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ
उधमपुर । स्टेट समाचार
 चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा एक पत्रकार वार्ता प्रधान शाम स्वरूप कलसोत्र द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए वह चुनाव करवाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव को देखते हुए यह चुनाव 10 जून 2024 को करवाए जा रहे हैं। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें डॉक्टर सुमेर खजूरिया एडवोकेट अध्यक्ष बनाए गए हैं, उनके साथ एडवोकेट निखर जडियाल तथा मामचंद मित्तल सदस्य बनाए गए हैं ताकि यह चुनाव निष्पक्ष तथा पारदर्शी हो सकेें।
इस अवसर पर डॉक्टर सुमेर खजूरिया एडवोकेट ने बताया कि यह चुनाव छ: पदों के लिए आयोजित किया जा रहे हैं, इनमें प्रधान, वरिष्ठ उप प्रधान, महासचिव, जूनियर वाइस प्रेसिडेंट, सचिव व कोषाध्यक्ष के होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की नोटिफिकेशन आज से लागू कर दी गई है तथा नामांकन पत्र 17 से 21 मई तक 1000 के मिलेंगे। नामांकन पत्र 24 मई तक भरे जाएंगे तथा नामांकन पत्र की जांच पड़ताल 26 मई को होगी।  28 मई तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इसका चुनाव 10 जून को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक डीएन पैलेस में होगा तथा मतदान के उपरांत मतों की गिनती होगी तथा परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस समय कल 333 मतदाता हैं, जो मतों का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने के लिए प्रधान, वरिष्ठ प्रधान, महासचिव तथा कनिष्ठ उप प्रधान के लिए 25,000 की सिक्योरिटी रखी गई है जबकि सचिव तथा कोषाध्यक्ष के लिए 15000 की सिक्योरिटी देनी होगी।

 

   

सम्बंधित खबर