राजनीतिक दलों के सामने हुआ ईवीएम व वीवीपैट का रेंडमाइजेशन

गोपालगंज, 17 मई (हि.स.)। लोक सभा निर्वाचन गोपालगंज को लेकर आज जिला समाहरणालय सभा कक्ष में सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरियाल एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला मो मकसूद आलम की उपस्थिति में विधानसभावार ईवीएम,बीयू,वीवीपैट का प्रथम सप्लमेन्ट्री रैंडमाइजेशन किया गया।

प्रेक्षक द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रवार सुरक्षित ईवीएम,बीयू,वीवीपैट का रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पारदर्शी एवं आपकी संतुष्टी के लिए आपकी उपस्थिती में कराया गया ताकि पारदर्शिता बनी रहे। अभ्यर्थियों को इसकी हस्ताक्षरित प्रति भी उपलबध कराई गई। जिससे वे भविष्य में मिलान भी कर सकें कि फाईनल रेन्डमाजेशन के पश्चात वहीं सप्लामेन्ट्री ईवीएम मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए प्रयोग मे लाया गया।

विधानसभा वार डीआईओ रंजीत कुमार द्वारा प्रेक्षक की उपस्थित में अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की अनुमति से गोपालगंज -17 लोकसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम,बीयूएवं वीवी पैट रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न कर लॉक किया गया एवं सभी को उसकी हस्ताक्षरित प्रति उपलब्ध करा दी गई ।इस पूरे रेन्डमाईजेशन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

इस अवसर पर जिला स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,लोक सभा क्षेत्र गोपालगंज-17 अभ्यर्थी ,प्रतिनिधि के साथ,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय,नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सह डीसीएल अकरम और जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर