राज्यपाल ने खुद बताया आखिर क्यों नहीं गए चोपड़ा

कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। चोपड़ा में हिंसा पीड़िता से नहीं मिलने को लेकर राज्यपाल डॉ सी.वी. आनंद बोस ने खुद कारण बताया है। राज्यपाल आनंद बोस ने कहा कि पीड़िता ने अकेले रहने की इच्छा जताई। मैं इसका सम्मान करता हूं। जब भी पीड़िता मुझसे मिलना चाहेगी तो मैं वहां जाऊंगा या पीड़िता का राजभवन में या कहीं भी, जहां सुविधाजनक लगे, वह आकर मुझसे मिल सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि आज राज्यपाल को चोपड़ा जाना था लेकिन उन्होंने अचानक अपना दौरा रद्द कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चार महिला विधायकों ने उत्तर दिनाजपुर जिले में एक युगल पर हमले और कूचबिहार में एक महिला को कथित रूप से प्रताड़ित करने की घटना के विरोध में लगातार दूसरे दिन पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल और तीन अन्य विधायकों ने दोनों घटनाओं में शामिल लोगों को सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया, ताकि लोगों को इस तथ्य से अवगत कराया जा सके कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर