कश्मीर लूट और अलगाववाद के युग से छुटकारा चाहता है: चुघ

जम्मू, 17 मई (हि.स.)। भाजपा महासचिव तरूण चुघ, जो जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी भी हैं, ने शुक्रवार को लोगों से मौजूदा लोकसभा चुनाव में अब्दुल्ला और मुफ्ती को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया। पुंछ जिले में कई सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करते हुए चुग ने कहा कि उनके द्वारा निभाई गई अलगाव और पाकिस्तान समर्थक की राजनीति को निर्णायक रूप से त्यागने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इन सभी वर्षों में जम्मू-कश्मीर उन शातिर ताकतों का शिकार रहा है जिन्होंने अपनी सस्ती और राष्ट्र-विरोधी राजनीति के लिए लोगों को अंधेरे में रखा। चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला, मुफ्ती, गांधी परिवार ने अपना खजाना भरा लेकिन कश्मीर के लोगों को गरीबी और गरीबी में रखा। चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के लिए विकास और प्रगति का एक नया अध्याय लिखा है जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं को देश के अन्य हिस्सों की तरह प्रतिस्पर्धी बना देगा। चुघ ने लोगों से अब्दुल्लाओं और मुफ़्तियों को उनके घरों में वापस भेजने का आह्वान किया, जो उन्होंने इतने वर्षों में किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर