गद्दाल बिरादरी का हुआ धार्मिक सम्मेलन

जम्मू, 17 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर बटवाल सभा के सदस्यों ने यहां कटहल पलेता में आयोजित गद्दल बिरादरी के धार्मिक सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने गद्दल बिरादरी के संरक्षक देवता के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। उत्सव की शुरुआत हवन, कीर्तन, पूजा और देवता की स्तुति में भजन गाने के साथ हुई।

इस अवसर पर बोलते हुए, गद्दाल बिरादरी के अध्यक्ष जंगी राम संजोत्रा ने बिरादरी के लोगों से एक-दूसरे की मदद करने और जरूरत पड़ने पर नैतिक और वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, अलगाव में रहने से वे असुरक्षित और अंतर्मुखी महसूस करेंगे। मण्डली के दौरान, जेकेबीएस सदस्यों ने बिरादरी को निस्वार्थ सेवा प्रदान करने के लिए जंगी राम संजोत्रा को पगड़ी और शॉल से सम्मानित किया। सभी को सामुदायिक दोपहर का भोजन परोसा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर